अजमेर एसीबी ने बुधवार को 2 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमाबंदी की नकल देने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा था। एसीबी के द्वारा पटवारी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

एसीबी के एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि एसीबी की अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई की जमाबंदी की नकल देने की एवज में भिनाय तहसील के पटवारी रामस्वरूप जाट द्वारा 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता से मिली शिकायत का सत्यापन किया गया।

एडिशनल एसपी साहू ने बताया कि बुधवार को जिला नागौर गांव डेगाना निवासी रामस्वरूप जाट पुत्र स्वर्गीय सेवाराम को शिकायतकर्ता से 2 हजार की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से एक हजार की रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर ली गई थी। एसीबी के द्वारा पटवारी के आवास पर अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।