हलैना, (विष्णु मित्तल) विधानसभा चुनावों को निकट आता देख चुनावी आहट के बीच भाजपा ने करीब-करीब चुनावी विगुल फुंक दिया है। अब भाजपा मैदान में नजर आने लगी है गुजरात में रिकॉर्ड जीत हासिल करने वाली भाजपा अब राजस्थान में भी गुजराती स्टाईल पर चुनाव लडेगी, जिससे वह राजस्थान को फतेह कर सके।
इसको लेकर गतदिन जयपुर में विधानसभा संयोजक एंव प्रभारियों की कार्यषाला आयोजित हुई। कार्यषाला में भाजपा के राजस्थान चुनाव प्रभारी एंव केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोषी, केन्द्रीय मंत्री कैलाष मेघवाल, प्रदेष अध्यक्ष सीपी जोषी, आदि की मौजूद रहे, भाजपा हाई कमान ने विधानसभा वैर पंकज बिजवारी को विधानसभा संयोजक तथा महेन्द्र सिंह खेडला को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है इनके अलावा विधानसभा नदबई का रज्जन सिंह महुआ को, डीग-कुम्हेर का जगदीष अजान को, कामां का विपुल गोपाल को, बयाना का निरंजन सुपा को नगर का सुदामा को संयोजक नियुक्त किया है इसी प्रकार विधानसभा भरतपुर का राजवीर सिंह को, नदबई का महेन्द्र चांदा, डीग-कुम्हेर का सोहनलाल को, कामां का रमन गुलाठी को, बयाना का जयवीर पोषवाल को, नगर का राधेष्याम उपाध्याय को विधानसभा प्रभारी लगाया गया है।
विधानसभा वैर का पंकज बिजवारी को संयोजक बनाए जाने पर पूर्व जिला प्रमुख द्वारका प्रसाद गोयल, पूर्व प्रदेष मंत्री महेन्द्र सिंह जाटव, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ पवन धाकड, भाजपा ग्रामीण मण्डल वैर अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह टंटा, भाजपा ग्रामीण मण्डल भुसावर अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह चौधरी व महामंत्री राजूराजा पथैना, पंचायत समिति सदस्य संजय गुप्ता, धरसौनी के शेर सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजवीर वेरी, जिला परिषद सदस्य रकेष किराड आदि ने खुषियां प्रकट कर पंकज बिजवारी को बधाई दी।
reporter- ashish verma