news of rajasthan
No new date announce for RAS Mains exam in RPSC meeting.

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 17 नवंबर 2023 को जारी राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के साक्षात्कार परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को अपने अंकों की पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि उक्त परिणाम में सफल अभ्यर्थी अंकों की पुनर्गणना के लिए 15 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2023 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा डैशबोर्ड के अंतर्गत निर्देश/लिंक कॉलम में उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

पुनर्गणना के लिए 25 रुपये प्रति प्रश्न की दर से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। ऑफ़लाइन जमा किए गए आवेदन पत्र और शुल्क स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस परीक्षा के भर्ती नियम 1999 के नियम 18(1) में उत्तर पुस्तिकाओं में प्राप्त अंकों की पुनर्गणना का प्रावधान है। इसमें पुनर्मूल्यांकन संभव नहीं होगा क्योंकि उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की अनुमति नहीं है।