राजस्थान के सियासी गलियारों में चल रही उथल-पुथल अब तेज होने लगी है। आज शाम 4 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पर फैसले को लेकर आज मंगलवार को जयपुर बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी। इसे लेकर पार्टी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े जयपुर आएंगे। बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी, जिसके बाद सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।

राजस्थान में सत्ता के तीन केंद्र देखे जा सकते हैं. मुख्यमंत्री के साथ-साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाये जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो राज्य में बीजेपी शासन में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री होंगे।

राजस्थान के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक से पहले बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे हैं। वहीं और भी विधायक राजे के आवास पर पहुंचे है।