राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने टेरर लिंक इनपुट मिलने पर गुरुवार तड़के कोटा में छापेमारी की। कुन्हाड़ी और कैथून थाना क्षेत्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद मौके से मोबाइल फोन और उपकरण समेत कुछ संदिग्ध सामग्री जब्त की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टेरर लिंक के इनपुट पर दिल्ली की टीम कोटा पहुंची। NIA टीम के साथ स्थानीय थाने का जाब्ता भी मौजूद था।

NIA की टीम ने सुबह 4 से 5 बजे के बीच शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके की बापू कॉलोनी में छापेमारी की। यहां एक संदिग्ध वाजिद के घर की तलाशी ली गई। दूसरी कार्रवाई ग्रामीण क्षेत्र के कैथून थाना क्षेत्र में मवासा रोड पर हुई। यहां संदिग्ध मुबारक अली के घर की भी तलाशी ली गयी और पूछताछ की गयी। NIA की टीम ने मुबारक अली और वाजिद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। कुछ संदिग्ध सामग्री भी जब्त की गई है।

यह पहली बार नहीं है कि एनआईए की टीम ने कोटा जिले में छापेमारी की है। इससे पहले भी एनआईए की टीम विज्ञान नगर थाना क्षेत्र, सांगोद, रामपुरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चुकी है।