राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद मुनेश गुर्जर ने पिछले 74 दिनों से खाली पड़े मेयर पद पर फिर से संभाला। मुनेश गुर्जर अपने समर्थकों के साथ निगम कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मुनेश के समर्थन में नारे लगाए गए।

नगर निगम मेयर का पदभार ग्रहण करने के बाद मुनेश गुर्जर ने कहा- सत्य की राह कठिन हो सकती है, लेकिन मुश्किल नहीं है। ये जीत सत्य की जीत है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। मुझे भगवान पर भरोसा था। उसी का परिणाम है कि मुझे तीसरी बार मेयर पद संभालने का मौका मिला है। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि ‘सत्यमेव जयते’।

मुनेश ने कहा- राजस्थान में नई सरकार आई है। जीतने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है। ऐसे में हमारी जो भी कमियां रही है। उसका आकलन करेंगे। नई सरकार का नगर निगम बोर्ड पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारे पास पूर्ण बहुमत है। सभी पार्षद मिलकर जयपुर की सेवा करेंगे। इससे पहले भी हमने जयपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।