news of rajasthan
प्रधानमंत्री को महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा भेंट करते हुए प्रतिनिध मंडल।
news of rajasthan
प्रधानमंत्री को महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा भेंट करते हुए प्रतिनिध मंडल।

चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जनप्रतिनिधियों व श्रीसांवलियाजी मन्दिर मण्डल के प्रतिनिधि दल के साथ भेंट की। इस दौरान जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी को चित्तौडगढ़ पधारने हेतु निमंत्रण भी दिया। जोशी ने चित्तौडगढ़ से दिल्ली आये प्रतिनिधि दल को लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत संसद का भ्रमण कराया। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का मेवाड़ी पगड़ी पहना स्वागत किया और यादगार स्वरूप वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा भेंट की।

प्रतिनिधि दल ने विश्व प्रसिद्ध श्रीसांवलियाजी मन्दिर में स्वर्ण कलश व ध्वजादण्ड चढ़ाने के प्रस्तावित कार्यक्रम में पधारनें हेतु प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया व श्रीसांवलियाजी की प्रतिकृति भेंट की। बाद में दल ने संसद के लोकसभा में होने वाली कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखा व समझा।

news of rajasthan
प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिध मंडल।

प्रतिनिध दल में यह रहे शामिल
प्रतिनिधि दल में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, श्रीसांवलियाजी मंदिर मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा व सदस्य मदनलाल व्यास, भैरूलाल सोनी, विजय सिंह चौहान, भैरूलाल गाडरी, गहरीलाल गुर्जर, प्रधान वीणा दशोरा एवं सर्वश्री रतन लाल गाड़री, बगदीराम धाकड़, देवीसिंह राणावत, कन्हैया दास वैष्णव, घीसालाल मेवाड़ा, रणजीत सिंह भाटी, अमर सिंह हाड़ा, शंकर लाल गुर्जर, अशोक अजमेरा, सुर्यपाल सिंह गौड़, चन्द्रशेखर शर्मा, रोहिताश्व जाट, दिनेश चन्द्र शर्मा, अशोक जाट, शंभुलाल जाट, छोगालाल गाडरी, विष्णु दत जोशी, अशोक पारलिया, जगन्नाथ सिंह, सुन्दर लाल धाकड़, रतन लाल पुर्बिया, सत्यनारायण मेनारिया, देवीलाल धाकड़, छगन लाल गुर्जर, हर्षवर्धन सिंह रूद, देशराज गुर्जर, अशफाक अली, नन्दकिशोर लौहार, रघुवीर शर्मा, उकार लाल धाकड़, युवराज आर्य, सोहन लाल भील शामिल रहे।

read more: भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना बनी वरदान, 18.5 लाख हुए लाभान्वित