भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर दौरे पर, पीपला गांव में मॅहगाई राहत शिविर का किया समापन, पीपला में स्थाई शिविर जारी रखने के दिये निर्देश, आवासीय पट्टे व पात्र लोगों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किये वितरित, दिव्यांग बालिका को रिक्शा भी प्रदान किया डॉ. गर्ग ने।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ. गर्ग ने कहा, मॅहगाई राहत शिविर ने भाजपा की जन आक्रोश रैली को कर दिया फेल, दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को राहत देने का कार्य कर रही राज्य सरकार, राज्य सरकार आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए कृत संकल्पित, महंगाई से राहत देने के उद्देश्य सीएम गहलोत ने लगाए हैं महंगाई राहत शिविर, विद्युत बिलों में 100 यूनिट की छूट कर आमजन को दी है राहत।

पात्र लोगों को घरेलू गैस के सिलेंडर 500 रुपये करने पर महिलाओं में खुशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यों की पूरे देश में हो रही प्रशंसा, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, सेवर कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।

संवाददाता- आशीष वर्मा