मास्टर आदित्येंद्र फाउंडेशन,भरतपुर की ओर से राजस्थान के गांधीवादी युगपुरुष वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मास्टर आदित्येंद्र जी की 25वीं पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम मास्टर आदित्येंद्र जी राजकीय महाविद्यालय डीग में बहुत ही भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के कार्यकारी सचिव संजीव गुप्ता ने स्वागत भाषण में बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री विश्वेंद्र सिंह जी, पर्यटन मंत्री,राजस्थान सरकार के कर कमलों द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया।विधि विधान के साथ एवं मंत्र उच्चारण के साथ प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों का ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद पंडित राम किशन ने बताया की मास्टर आदित्येंद्र जी देश की गरीबी,बेरोजगारी,भ्रष्टाचारी,नशा कुर् के खिलाफ चिंतित रहे थे। पंडित रामकिशन ने मास्टर आदित्येंद्र जी के साथ अनेक संस्मरणों को साझा किया ।कार्यकारी सचिव संजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण शाल और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

ट्रस्ट के पदाधिकारी बृज भूषण अग्रवाल सुधीर गुप्ता आलोक गुप्ता डॉ कपिल गर्ग ,विजय गर्ग, मनीष मित्तल ,आयुष जैन, हेमराज गोयल ,योगेश सिंघल, अरुण गुप्ता, दाऊ दयाल सिंघल खादीवाले आदि के अलावा महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप सिंह ,छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषभ दुबे ,कृष्ण कुमार अग्रवाल ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता नरेंद्र गोयल जयप्रकाश बजाज ,विपुल शर्मा,कैलाश चंद गोयल, दारापुरिया , इंद्रजीत भूरा , हिंदी पुस्तकालय समिति डीग के अध्यक्ष, प्रोफेसर अशोक गुप्ता आदि महानुभावों ने मंचस्थ अतिथियों का भव्यता के साथ स्वागत किया ।

मंचस्थ अतिथियों में स्वतंत्रता सेनानी रामजी लाल यादव, ब्लॉक नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्यामलाल, ब्लॉक डीग कांग्रेस अध्यक्ष धर्मवीर एडवोकेट ,लूपिन के पूर्व निदेशक सीताराम गुप्ता ,नगर के नगर पालिका चेयरमैन रामअवतार गुप्ता , ब्रह्मानंद दाढ़ी वाले, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रभुदयाल बंसल आदि महानुभावों ने मास्टर आदित्येंद्र जी पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मास्टर आदित्येंद्र जी कीर्ति शेष है। वह शील गुणों के धनी थे।नौकरी के साथ-साथ उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भी भाग लिया ।अनेक बार जेल यात्राएं की ।ऐसे व्यक्तित्व बहुमुखी संपन्न रहें ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंडित राम किशन जी ने कहा कि वह कमजोर वर्ग के प्रति सदैव संवेदनशील रहे थे।उन्होंने गांधीवादी विचारधारा को अपनाते हुए देश की सेवा की ।

मास्टर आदित्येंद्र जी पूर्व में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,राजस्थान हरिजन सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ,खादी ग्रामोदय भरतपुर के संस्थापक ,महिला विद्यापीठ भुसावर के संस्थापक अध्यक्ष , दो बार विधायक एवं राजस्थान सरकार में वित्त मंत्री रहे। वे सादा जीवन उच्च विचार के समर्थक थे जिनके जीवन से आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने किया। आभार कृष्ण कुमार अग्रवाल और ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर नगेंद्र कुमार, प्रोफेसर सतीश चंद्र अग्रवाल, प्रोफेसर सीता सोनी, प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार, महावीर जैन, मनवीर जैन तथा डीग एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संवाददाता- आशीष वर्मा