जयपुर। नए महीने की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है। एलपीजी सिलेंडर और महंगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने एक सितंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने एक सितंबर से घरेलू गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर 884.50 रुपए मिलेगा।

15 दिन में 50 रुपए का इजाफा
पहले से ही महंगाई की मार से चौतरफा लोगों को मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के आसपास हैं। ऐसे में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) 25 रुपये महंगा हो गया है। 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए बढ़ाए थे।

हर महीने बढ़ती-घटती है कीमत
आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दाम की समीक्षा करती है। उसके बाद हर महीने इनकी कीमत बढ़ाने या घटाने पर निर्णय लेती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है। इसलिए हर जगह इसकी कीमत अलग अलग होती है। हालांकि इसका ज्यादा अंतर नहीं होता है।