भरतपुर । लोधी क्षत्रिय एम्पालॉइज एसोसियेशन लक्ष्य समिति द्वारा रविवार को आगरा रोड स्थित महात्मा गांधी वेटनरी कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रो. महेन्द्र सिंह ने की और मुख्य वक्ता के रूप में संयुक्त आयकर आयुक्त अमरपाल सिंह लोधी उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं नवनियुक्त व सेवा निवृत कर्मचारियों का प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये डॉ. सुभाष गर्ग ने वीरांगना रानी अवन्ति बाई, शहीद गुलाब सिंह एवं संत स्वामी ब्रह्मानन्द, केशवानन्द को नमन करते हुये सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि शिक्षा का जीवन में कोई विकल्प नहीं है। शिक्षा ही जीवन से अंधेरे को हटाकर उजाला लाती है। उन्होंने समाज के युवाओं से आग्रह किया कि वे समाज को शिक्षित बनाने एवं अन्य कार्यों के लिये मार्गदर्शन करें ताकि समाज के छात्र-छात्राऐं पढ लिख कर योग्य नागरिक बन सके और वे समाज व देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकें।

डॉ. गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार ने वीरांगना रानी अवन्ति बाई कल्याण बोर्ड की घोषणा कर दी है जिसका नोटिफिकेशन शीघ्र जारी हो जायेगा। उसके बाद समाज के युवाओं को उच्च अध्ययन के लिये अनेक प्रकार की सुविधायें मिलना प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने समाज के लिये पुस्तकालय बनाने की मांग के सम्बन्ध में कहा कि दानदाता भूमि उपलब्ध करा देता है तो वे विधायक निधि से पुस्तकालय निर्माण के लिये पर्याप्त राशि उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने समाज के छात्रावास निर्माण के सम्बन्ध में भी विश्वास दिलाया कि अन्य समाजों की भांति लोधा समाज के लिये भी रियायती दर पर भूमि उपलब्ध करा दी जायेगी।

कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी,उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा, सेवर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, प्रांतीय महामंत्री डॉ. सोमेन्द्र सिंह लोधी, प्रांतीय संयोजक चतरसिंह, छत्तीसगढ के पूरनसिंह, मथुरा के ओमप्रकाश राजपूत के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ आदि राज्यों के समाज के पदाधिकारी, भरतपुर जिलाध्यक्ष मनोज लोधा, जिला महामंत्री राजवीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानसिंह, कोषाध्यक्ष गुड्डू सिंह, घनश्याम आर्य, यशपाल सिंह, महिला जिलाध्यक्ष प्रभा लोधी, विक्रम सिंह, कान्ता प्रसाद सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

REPORTER- ASHISH VERMA