बीकानेरI बीकानेर जिले के 17 हजार से अधिक असाक्षर रविवार को करीब आठ सौ परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक एसेसमेंट टेस्ट देंगे। सेंट्रल जेल बीकानेर एवं उप जेल नोखा से  भी 80 से अधिक कैदी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी हेतराम सारण ने शनिवार को सेन्ट्रल जेल सहित जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। सारण ने बताया कि जिले के सभी 9 ब्लॉक के करीब आठ सौ परीक्षा केंद्रों पर रविवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन प्रात:10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

उन्होनें बताया कि जिला कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार सभी उप खंड अधिकारियों के मार्गदर्शन में संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा यू डायस में पंजीकृत विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है और संस्था प्रधानों को केंद्र अधीक्षक बना कर परीक्षा आयोजन का जिम्मा सौंपा गया है।

सारण ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधानुसार परीक्षा का समय 10 से 5 बजे के मध्य रखा गया है। उन्होनें बताया कि सर्वे कर्ताओं  द्वारा एन आई एल पी मोबाईल  एप्प के माध्यम से ऑनलाइन किए गए परीक्षार्थियों को परीक्षा में बिठाया जाएगा लेकिन जिनका ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हुआ है उनको ऑफलाइन भी प्रवेश दिया जा सकेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाये गये हैं।