जोधपुर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शहर की सुरक्षा के लिए प्रमुख चौराहों पर मचान निर्माण की अभिनव पहल की है।इस पहल के तहत जिला कलक्टर ने 10 लाख रुपए की वित्तीय मंजूरी प्रदान करते हुए जोधपुर विकास प्राधिकरण को निर्माण के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया है।

इन चौराहों पर बनेंगे मचान

शहर में पूरी तिराया, घंटाघर घूमटी, महामंदिर चौराहा, गोकुल जी की प्याऊ, भाटी चौराहा, खाण्डाफलसा थाने के बाहर चौक, जालोरी गेट चौराहा, अखलिया चौराहा, राजाराम चौराहा, रावण का चबूतरा चौराहा, चीरघर रोड़, बारहवीं रोड़ चौराहा, झालामण्ड चौराहा, डीपीएस चौराहा एवं अमृता देवी चौराहा पर मचान का निर्माण किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस पहल से शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी। मचान( वॉच टॉवर) से संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी के माध्यम से अपराध को नियंत्रित किया जाएगा।

व्यवस्था होगी चाक-चौबंद

मचान व्यवस्था से प्रभावी यातायात संचालन, संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी, विशेष परिस्थितियों में हथियारबंद पुलिस जाब्ता तैनाती आदि गतिविधियों के माध्यम से बेहतर कानून- व्यवस्था सुनिश्चित होगी।