झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में एक घर से 9 लाख 87 हजार रुपए और दस लाख से ज्यादा के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। यह चोरी वार्ड नं. 34 निवासी वीरांगना राजबाला के यहां 27 सितंबर को हुई। वीरांगना राजबाला कृषि विभाग में कार्यरत हैं। उनके ड्यूटी पर होने और उनके बेटे के स्कूल जाने के बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

वीरांगना राजबाला का बेटा जब लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। इसके बाद उसने अपनी मां राजबाला को घटना की जानकारी दी। राजबाला ने अपने पड़ोसी को बोला और उसे अपने घर भेजा। राजबाला के पड़ोसी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घर में लोन के नौ लाख 87 हजार रुपये रखे थे। घर में घुसे चोरों ने ये रकम और 10 लाख रुपये से ज्यादा के गहने उड़ा लिए।

चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। एफआईआर की जांच में पता चला है कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।