झालावाड़। यात्रियों और आमजनता की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 12475/12476 हापा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-हापा के मध्य चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का दिनांक 16 मई,2023 से 12 नवम्बर,2023 तक भवानी मंडी स्टेशन पर एवं गाड़ी संख्या 12969/12970 जयपुर-कोयम्बटूर-जयपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का चौमहला स्टेशन पर जयपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन का 17 मई, से 13 नवम्बर,2023 तथा कोयम्बटूर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन का 21 मई,2023 से 17 नवम्बर,2023 तक प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए 02 मिनट का ठहराव प्रारम्भ कर दिया गया है।

गाड़ी संख्या 12475 हापा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा सुपरफास्ट भवानी मंडी स्टेशन पर ठहराव के प्रथम दिन 16 मई रात 10:03 बजे गाड़ी के आगमन होने पर एवं गाड़ी संख्या 12970 जयपुर-कोयम्बटूर सुपरफास्ट चौमहला स्टेशन पर ठहराव के प्रथम दिन रात 01:08 बजे गाड़ी के आगमन होने पर गाड़ी संचालन करने वाले लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का माननीय सांसद झालावाड़-बारां श्री दुष्यंत सिंह ने जनप्रतिनिधियों और यात्रियों के साथ साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवं गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य धीरज गुप्ता एवं भारी संख्या में यात्री मौजूद रहे। गाड़ी के अंता स्टेशन ठहराव पर आमजनमानस में अति उत्साह दिखा। सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की दिशा में सकारात्मक कदम है जिससे भवानी मंडी एवं चौमहला स्टेशन के यात्रियों को आवागमन का लाभ मिलेगा।

रेलवे की ओर से कोटा मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (टी एंड आई) आर. आर.के. सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्याम सिंह एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त संजय चौधरी उपस्थित रहे। माननीय सांसद ने रेल प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भवानी मंडी एवं चौमहला स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव पर आभार प्रकट किया।