झालरापाटन/झालावाड़. तहसील के गोविंदपुरा गांव में शनिवार रात बिजली गिरने से मजदूर मृत्यु हो गई। शंभू लाल लोधा 45, शनिवार रात गांव के दौलत राम के खेत पर धनिया की फसल तैयार करवा रहा था। इसी समय अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी। इससे शंभूलाल बेहोश हो गया। परिजन और गांव के लोग उसे  झालावाड़ राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया।

घर में अकेला कमाने वाला

मृतक अपने 4 सदस्यों के परिवार में अकेला कमाने वाला था। वह सुनेल थाना क्षेत्र के गांव कोटड़ा प्रताप का रहने वाला था, लेकिन मजदूरी के कारण वह पिछले 15 साल से गोविंदपुरा में रह रहा था। उसकी पत्नी भूली भाई ग्रिहणी है। उसके दो बच्चे हैं ।जिसमें बड़ा लड़का सूरत 20 साल का है जो अभी पढ़ाई कर रहा है। इसके अलावा छोटी लड़की आरती 17 साल की है, वह भी पढ़ाई कर रही है। शंभूलाल मजदूरी करके ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसकी मृत्यु होने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।