भरतपुर।राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण जनउपयोगी योजना “महंगाई राहत कैम्प”का आज गुरुवार को में आयुर्वेद चिकित्सा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने उद्घाटन करते हुए कहा कि कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वन विंडो सॉल्युशन की तर्ज पर लोगों को लाभान्वित करने के लिए ऐसी योजना शुरू की है जिससे गरीब और जरूरत मंद लोगों को राजस्थान सरकार की जनउपयोगी योजनाओं का तत्काल लाभ मिल सके।

कैम्प के माध्यम से एक ही जगह पर आमजन को जनाधार के जरिये राहत दी जानी है।महंगाई से त्रस्त जनता को उज्ज्वला योजना में ₹ 500/-में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट की बिजली बिल छूट ,कृषि कनेक्शन में 2000 यूनिट फ्री, शिक्षा,कोचिंग,बृद्धावस्था पेंशन जैसी 8योजनाओं का लाभ एकमात्र जनाधार के द्वारा कैम्प सरल तरीके से रजिस्ट्रेशन कराने मात्र से ही मिलने लगेगा।इन योजनाओं का लाभ घर घर पहुंचे इसीलिए यह राहत कैम्प शुरू किए गए हैं।

इस दौरान मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्थानीय क्षेत्र में नाली सफाई, सड़क मरम्मत, लाइट पोल, जैसे अन्य समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करने के आदेश दिए।

इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष दयाचंद पचौरी,सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव,कांग्रेस प्रवक्ता अशोक ताम्बी,मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद ओमवीर सिंह,स्थानीय पार्षद विजय सिंह भारतीय, पार्षद सलीम खान,रोहित चौधरी, इंदुशेखर शर्मा,मंडल अध्यक्ष कैलाश सारवान, वक़्फ़ बोर्ड सचिव नदीम खान, अवधेश शर्मा,शहीद खान,सुनील लवानियां, अमित गौरावर,सुभाष घई,यू आई टी सचिव कमल राम मीणा,सहायक जिला कलेक्टर,बीना महावर, सेवर बी डी ओ देवेंद्र फ़ौजदार,शहर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार,सहित नगर निगम के तमाम अधिकारी एवं प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।

Reporter-ashish verma