कोटा. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा व चित्तौडगढ़़ की संयुक्त टीम ने चित्तौडगढ़़ जिले के निंबाहेड़ा चेतक टोल प्लाजा पर एक लग्जरी निजी बस से तस्करी कर ले जाई जा रही 59 किलो 620 ग्राम अफीम व 34 किलो 550 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया। दल ने बस चालक, परिचालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ का बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ रुपए है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि 14 मार्च को निरीक्षक अभिमन्यु शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि बस में अवैध मादक पदार्थ जा रहा है। इस सूचना पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा व चित्तौडगढ़़ के संयुक्त दल ने निंबाहेड़ा चेतक टोल प्लाजा पर हंस ट्रेवल्स की बस को रुकवाया।

बस की तलाशी में कुल 5 बैग बरामद हुए, जिनमें 30 थैलियों में कुल 59 किलो 600 ग्राम अफीम एवं दो कट्टों में कुल 34 किलो 550 ग्राम डोडा चूरा मिला। निवारक दल ने आरोपी बस चालक इंदौर के नंदा नगर निवासी रामनिवास (63), परिचालक मध्यप्रदेश नवलपुर निवासी दीपक यादव (32), नीमच के देवासी गांव निवासी कमलेश पाटीदार (40) को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।