International Kite Festival 2018

जयपुर में अगले महीने मकर संक्रांति मनायी जा रही है। इस बार लोगों को पतंगबाजी का मजा दोगुना मिलेगा। क्योंकि इस बार कलेक्टर ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए जयपुर शहर में 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने 1 अप्रैल को शीतला अष्टमी का अवकाश भी घोषित किया है।

खास बात यह है कि जयपुर में मकर संक्रांति आमतौर पर 14 जनवरी को मनाई जाती है, लेकिन तिथियों के अनुसार इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को आ रही है, जिसके कारण लोगों को इस बार लगातार दो दिन पतंग उड़ाने का मौका मिलेगा। 14 जनवरी को रविवार है, जबकि 15 जनवरी को सोमवार होगा, इस दिन लोग दान-पुण्य कर सकेंगे।

इसी प्रकार कलेक्टर ने 1 अप्रैल को शीतला अष्टमी पर स्थानीय अवकाश भी घोषित किया है। इस दिन चाकसू में एक बड़ा मेला लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग देवी मां के दर्शन के लिए चाकसू स्थित मंदिर में जाते हैं।