Torrential rain causing flood.

जयपुर। राजस्थान में इस बार सावन के पहले ही इंद्रदेव मेहरबान हो रहे है। पिछले कई दिनों से राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण इस बार श्रीगंगानगर, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां व कोटा में 250 MM से ज्यादा बारिश हो गई है। प्रदेश के 11 जिलो में अभी मानसून एक्टिव रहेगा, साथ ही तेज बारिश का अलर्ट बताया है।

इसके कारण इस बार राज्य में 1 जून से 14 जुलाई तक सामान्य से 48 प्रतिषत बारिश हो गई है। अच्छी बारिश के कारण इस बार खरीफ की फसल भी कुल लक्ष्य के 60 प्रतिषत एरिया में बोया जा चुका है। यह पिछले साल 14 जुलाई तक बोये गये की तुलना में दोगुना है। इसी के कारण राजस्थान के किसाने के चेहरे ऐसे खिले हए हैं कि मानो फूलों के बगीचे में खिले हुए फूल।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी वाली हवाएं पश्चिम की ओर आ रही है। इसकी वजह से राजस्थान में अच्छी बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक पूर्वी राजस्थान के उदयपुर राजसमंद चित्तौडगढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा एव कोटा समेत 11 जिलों में मानसून एक्टिव रहेगा। इस से जिलों में 30 से 50 MM तक बारिश होने की संभावना है।

कॉपी एडिटर – आकाश वर्मा