भरतपुर हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर मोहन सिंह चौधरी के समर्थन में जघीना जटौली रथभान चिकसाना एवं बछामडी में जन संभाओं को संबोधित किया लोगों को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा कि जनता ने मौका दिया तो सभी घोषणाओं के हरियाणा तर्ज पर पूरा करेंगे
उन्होंने दावा किया वृद्धावस्था पेंशन 3 000 निधन बेटी को पहली कक्षा से एचडी तक की फ्री शिक्षा गांव में लाइब्रेरी खुलवाने पेपर लीक ना हो इसके लिए नई तकनीक अपना ने पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कानूनी करवाई सरसों चना ज्वार बाजरा मूंग फसल एसएसपी पर खरीद और फसल खरीदने के 48 घंटे में किसान के खाते में भुगतान करने का दावा किया
मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि जनता कांग्रेस राज से त्रस्त है अब लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है कांग्रेस का बीते 5 साल का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड खराब रहा है प्रदेश में माफिया राज बन गया है पेपर लीक टोल माइनिंग सड़क और थाना माफिया जैसे कई माफिया हो गाए है
इस माफिया राज से जनता दुखी है पेपर लीक माफिया के माध्यम से सरकार नौकरियां बेची गई है थाने में एफआईआर दर्ज करने को भी सिफारिश करनी पड़ती है इस अवसर पर प्रत्याशी डॉक्टर मोहन सिंह चौधरी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में भ्रष्टाचार एवं तानाशाही का बोलबाला रहा है चौटाला ने दावा किया है कि राजस्थान विधानसभा का ताला जेजे पी की चाबी से ही खुलेगा इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख डॉक्टर सुलभा चौधरी नासिर हुसैन बदरुद्दीन अडबर सुरेंद्र सौरोत सुखराम डागुर आदि मौजूद थे
REPORTER- ASHISH VERMA