जम्मू-कश्मीर के राजौरी और अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही हैं. बुधवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने उस वक्त फायरिंग कर दी, जब वे तलाशी अभियान चला रहे थे। इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह शहीद हो गये। एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है।

उधर, राजौरी में सोमवार से मुठभेड़ जारी है। इसमें दो आतंकी मारे गए हैं। एक जवान और एक एसपीओ शहीद हो गए हैं। इस ऑपरेशन में सेना का एक डॉग भी मारा गया है। उन्होंने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।

सेना अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के डॉग का नाम केंट था। उन्होंने मुठभेड़ के दौरान अपने हैंडलर को बचाया और खुद शहीद हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब वह भाग रहे आतंकवादियों की तलाश के लिए सैनिकों की एक इकाई का नेतृत्व कर रहे थे। इसी दौरान वह भारी गोलाबारी की चपेट में आ गये।

एडीजी मुकेश सिंह ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद सुरक्षा बलों ने रात भर राजौरी शहर से 75 किमी दूर इलाके की घेराबंदी की और सुबह आसपास के इलाकों में तलाशी तेज कर दी।