बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरुवार को पीबीएम अस्पताल से 10 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिक्षा मंत्री द्वारा यह ई-रिक्शा विधायक निधि से उपलब्ध करवाए गए हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि  अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए यह ई रिक्शा उपयोगी साबित होंगे। यह रिक्शा मरीजों के लिए अस्पताल परिसर में निशुल्क आवजाही के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को इसकी प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल परिसर बहुत बड़ा है। यहां विभिन्न जांचों के लिए मरीजों और उनके परिजनों को एक से दूसरे परिसर में जाना पड़ता है। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे देखते हुए यह पहल की गई है। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने प्रिंस बिजय सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी, त्रिलोकी नाथ कल्ला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।