उदयपुर के टीडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को अहमदाबाद हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक की टक्कर से एक पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, जावरमाइंस के सिंघटवाड़ा गांव निवासी कांस्टेबल राजकुमार मीना टीडी थाने में तैनात थे। वह थाने के पास नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी पर थे।

अहमदाबाद से तेज गति से उदयपुर आ रहे एक ट्रक को कांस्टेबल ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नहीं रुका। वह सिपाही को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। आसपास के लोगों ने ट्रक का पीछा किया लेकिन वह भाग निकला। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। एएसपी ग्रामीण डॉ. प्रियंका, गोवर्धन पुलिस अधिकारी अजयसिंह राव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद मृतक के शव को टीडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना के बाद सिंघटवाड़ा पूर्व सरपंच गौतम लाल मीना, नेवा तलाई सरपंच किशन मीना, टीडी सरपंच बंशीलाल मीना, पूर्व सरपंच नारायण मीना आदि थाने पहुंचे। इधर, पुलिस फरार चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है।