जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 158 नए केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा धौलपुर में 40, इसके बाद जयपुर में 36, भरतपुर में 34, झालावाड़ में 12, सिरोही में 11, करौली में 10, राजसमंद में 8, बीकानेर में 3, भीलवाड़ा, झुंझुनू और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, राज्य के बाहर से आया 1 व्यक्ति भी संक्रमित मिला। इसके साथ कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 14314 पहुंच गया। कोरोना से अब तक 333 लोग जान गंवा चुके हैं।

अब 2200 रुपयों में होगी कोरोना की जांच
कोरोना संक्रमण (COCID-19) के मद्देनजर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने इसके इलाज को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार ने निजी लैब और अस्पतालों में कोरोना की जांच तथा इलाज की दरें तय कर दी है। कोरोना टेस्ट के लिए अब निजी लैब 2200 रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगी। वहीं निजी अस्पताल वेंटीलेटर सहित बेड का 4000 रुपए प्रतिदिन से ज्यादा नहीं वसूल कर सकेंगे। अगर कोई लैब या अस्पताल ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बारां और प्रतापगढ़ कोरोना मुक्त
प्रदेश के दो जिले बारां और प्रतापगढ़ कोरेाना मुक्त हैं। पूरे राजस्थान में अब तक 667643 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें से 650510 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 2819 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। कोरोना से 11121 लोग ठीक हो चुके हैं, जिनमें से 10863 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस अब तक 333 लोगों की जान ले चुका है। सबसे ज्यादा 144 लोगों की मौत जयपुर जिले में हुई है।

रेलवे के 55 साल के पार कर्मचारी की ऑफिस में नो एंट्री
रेलवे अब आपके स्वास्थ की सभी जानकारी रखेगा। लंबे समय से बीमार हैं तो कार्यालय आने से रोका जा सकता है। हाल ही में उत्तर पश्चिम रेलवे के एडिशनल सीएमडी (टीएंडए) डॉ केबी छोलक ने आदेश जारी किए हैं। इसमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर मंडलों और कारखानों को निर्देश दिए हैं कि वे 55 साल और इससे उम्रदराज कर्मचारियों व अधिकारियों से जुड़ी सूची 20 जून तक मुख्यालय को सौंपेंगे। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 55 या इससे अधिक उम्र वाले कर्मियों की जानकारी मुख्यालय भेजेंगे। मेडिकल बोर्ड बॉडी इन्वेस्टिगेशन करेगा। इसमें पहले हुई बीमारियों की जानकारी ली जाएगी।