जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार दोपहर तक 19 जिलों में 126 नए लोग पॉजिटिव मिले। इनमें उदयपुर में 46, जयपुर में 17, अलवर और अजमेर में 11, जालौर, पाली और चित्तौड़गढ़ में 5-5, सिरोही और राजसमंद में 4, कोटा में 3, जोधपुर, बाड़मेर, दौसा, नागौर, करौली और टोंक में 2-2, जैसलमेर, भरतपुर और डूंगरपुर में 1-1 संक्रमित मिला। इसके बाद कुल पॉजटिव की संख्या 3940 पहुंच गई। वहीं, दो लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर और जयपुर में 1-1 मौत रिकॉर्ड की गई, जिसके बाद कुल मौत की संख्या 110 पहुंची।

कोरोना संदिग्ध मरीज ने अस्पताल में फांसी लगाकर दी जान
अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सोमवार को एक कोरोना संदिग्ध मरीज ने फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली। मरीज टॉयलेट में रस्सी से फांसी का फंदा बना कर उस पर झूल गया। वह उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। वह पिछले दो दिन से अस्पताल में भर्ती था। इस घटना से अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान हैं। जानकारी के अनुसार जेएलएन में बनाए गए कोविड-19 सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती बरेली निवासी एक युवक ने वार्ड के शौचालय में फांसी लगाकर जान दे दी। वह सुबह टॉयलेट गया था। काफी देर तक बाहर नहीं आया तो वहां भर्ती मरीजों ने नर्सिंग स्टाफ को इस बारे में बताया।

अब तक 110 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 110 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 2 चित्तौड़गढ़ 60 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 17 जोधपुर, 5 अजमेर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक बांसवाड़ा, एक चूरू, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।

उदयपुर में सबसे तेज गति से बढ़ रहे पॉजिटिव
प्रदेश में सोमवार को 126 नए पॉजिटिव केस आने के बाद अब तक जयपुर में 1230 और जोधपुर में 934 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। जोधपुर में BSF के 42 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इCoronaनके अलावा कोटा में 253, अजमेर में 226, टोंक में 142, नागौर में 123 और भरतपुर में 116 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। चित्तौड़गढ़ में 141, बांसवाड़ा में 66, भीलवाड़ा में 43, झालावाड़ में 47, बीकानेर में 39 और जैसलमेर में 35 पॉजिटिव अब तक पाए जा चुके हैं। जबकि पाली में 67, दौसा में 22, उदयपुर में 173 और धौलपुर में 21 पॉजिटिव अब तक आये हैं। इसके अलावा चूरू में 17, अलवर में 20, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 10, डूंगरपुर में 11, सीकर में 9, प्रतापगढ़ में 4 और राजसमन्द में 20 पॉजिटिव अब तक आये हैं। करौली में 7, जालोर में 12, बाड़मेर में 4, सिरोही में 4 और बारां में 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं।