जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। मंगलवार को 52 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें से जयपुर में 34, जोधपुर में 5, भीलवाड़ा में 4, टोंक, दौसा और जैसलमेर में 2-2 पॉजिटिव मिले। साथ ही सवाई माधोपुर, नागौर और झुंझुनू में एक—एक संक्रमित मरीज मिला। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1628 पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को 98 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 50 नए केस जयपुर में पाए गए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 25 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

भरतपुर में बिना मास्क के घूम रहे 15 लोग गिरफ्तार
कोरोना रोकने के लिए मास्क नहीं पहनने वाले 15 लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश में संभवत: इस तरह का यह पहला मामला है। यह गिरफ्तारी आईपीसी की धारा 188 व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत की गई है। दरअसल, कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए बाकायदा निषेधाज्ञा जारी की हुई है, इसके बावजूद लोग आदेश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जबकि जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। एसपी हैदर अली जैदी के निर्देश पर जिले भर में सोमवार को अभियान चलाया गया। थाना मथुरा गेट प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बगैर मास्क के घूमते पाए जाने पर बृजराज सिंह उर्फ बिरजू निवासी भोंट के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की।

जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 621 पार
राज्य के 33 जिलों में 26 जिलों में संक्रमण पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा जयपुर में 621 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 312 (इसमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 102, कोटा में 106, टोंक में 98, बांसवाड़ा में 61, नागौर में 62, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 32 मरीज मिले हैं। उधर, अजमेर में 24, झालावाड़ में 20, चूरू में 14, दौसा में 15, अलवर में 7, सवाईमाधोपुर में 6, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली और हनुमानगढ़ में 3-3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

26 जिले संक्रमण की चपेट में
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को राज्य में 98 नए केस सामने आए हैं। इनमें राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 50 नए संक्रमित रोगी पाए गए हैं। जोधपुर में 32 नए मामले सामने हैं। वहीं कोटा में 7, नागौर में 3, झुन्झुनू में 2, अजमेर, टोंक और बांसवाड़ा में 1-1 पॉजिटिव आया है। इनमें ईरान से आया 1 भारतीय भी शामिल है। राज्य के 26 जिलों में कोरोना संक्रमित लोग पाए जा चुके हैं।