जयपुर। कोरोना वायरस ने देशभर में आतंक मचा रखा है। राजस्थान में सोमवार को फिर कोरोना के 3 दर्जन नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2221 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर अब 44 तक पहुंच गया है। राजधानी जयपुर में रामगंज अभी भी एपिसेंटर बना हुआ। कोरोना अब प्रदेश के 33 में से 28 जिलों में अपने पांव पसार चुका है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 36 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 9-9 केस जयपुर और झालावाड में पाए गए हैं। जोधपुर और टोंक में 6-6 नए मरीज सामने आए हैं। कोटा में 4, जैसलमेर और भीलवाड़ा में 1-1 पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना से जयपुर में 3 और मौतें दर्ज की गई हैं। इससे मौतों की संख्या 44 तक पहुंच गई है। अब तक पॉजिटिव पाए गए केसेज में से 629 मरीजों की रिपोर्ट नगेटिव आ चुकी है। इनमें से 263 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जयपुर में 817 और जोधपुर में 431 पॉजिटिव
सोमवार को नए सामने आने के बाद अब जयपुर में 817 और जोधपुर में 431 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। वहीं कोटा में भी संख्या बढ़कर 162 तक जा पहुंची है। इनके अलावा अजमेर में 123, भरतपुर में 110 और टोंक में 121 पॉजिटिव मरीज हैं। बांसवाड़ा में 62, नागौर में 113, बीकानेर में 37, झुन्झुनूं में 42, जैसलमेर में 35, भीलवाड़ा में 34, झालावाड़ में 39, दौसा में 21, चूरू में 14 और हनुमानगढ़ में 1-1 पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। अलवर में 7, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में 5, सीकर में 5, उदयपुर में 5, करौली में 3, पाली में 3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2, चित्तौड़गढ़ और राजसमन्द में 1-1 पॉजिटिव केस है। जयपुर का रामगंज अभी भी कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ।

भीलवाड़ा में पत्नी से मिलने दिल्ली से आया युवक कोरोना पॉजिटिव
भीलवाड़ा शहर में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया। छह दिन बाद भीलवाड़ा मे कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले 21 अप्रैल को एक साथ चार लोग संक्रमित पाए गए थे। सोमवार को पॉजिटिव आया रोगी गुलाबबुरा के तेलीवाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है। जानकारी अनुसार व्यक्ति दिल्ली से 21 अप्रैल को अपनी पत्नी से मिलने आया था। चिकित्सा विभाग की टीम ने 23 अप्रैल को इसके सैंपल लिए थे। जो पॉजिटिव पाया गया। इस दौरान व्यक्ति करीब 9 लोगों से संपर्क में आया। उन सभी को क्वारैंटाइन करने की तैयारी की जा रही है।