जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच रही है। हर दिन 1200 से ज्यादा मरीज मिलने के बाद भी यहां किसी तरह से संक्रमण काबू करने के कड़े कदम नहीं उठाए गए हैं। शनिवार सुबह भी 10 जिलों से 612 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि मौतों की संख्या कम आने से कुछ राहत जरूर है। आज सुबह के आंकड़ों में कोरोना से 5 मौतें और दर्ज की गई हैं। वहीं राजधानी जयपुर एक बार फिर मरीजों की संख्या में आगे हैं। यहां सुबह ही 167 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। दूसरे नंबर पर जोधपुर है, जहां पर 140 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनो ही जिलों में सबसे ज्यादा सैम्पल लिए गए और मरीज भी सबसे ज्यादा है। फिलहाल राज्य में कुल कोरोना मरीज 68566 हो चुके हैं। कल रविवार यानी इस सप्ताह के आखिरी दिन तक यह आंकड़ा 70 हजार पार होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

इन 10 जिलों में मिले मरीज
अब राज्य में सीमित जिलों में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। फिर भी कुल मरीजों की संख्या में कोई कमी दर्ज नहीं की जा रही है। आज राजधानी जयपुर में 167, तो जोधपुर में 140 मरीज मिले है। वहीं अजमेर में 80, भरतपुर में 78, नागौर में 45, बांसवाड़ा में 26, हनुमानगढ़ में 25, झुंझुनूं में 18, राजसमंद में 24 और बाड़मेर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से आज हुई मौतों की बात करें तो जयपुर में 3, कोटा में एक और टोंक में एक मरीज की कोरोना के कारण मौत हुई है। अब तक राज्य में 938 लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है।

बारां में लॉकडाउन, बैंक भी रहेंगे बंद
बारां जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शनिवार से लेकर 27 अगस्त तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान बैंक शाखाएं भी बंद रहेगी। सिर्फ इमरजेंसी सर्विसेज को छूट दी गई है। कलेक्टर ने लॉकडाउन की पूर्णतया पालना की आमजन से अपील की है। जिससे कोरोना के मामलों पर रोक लगाई जा सके।

प्रदेश में अब तक 938 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 938 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 246 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 87, बीकानेर में 64, भरतपुर में 62, अजमेर में 62, कोटा में 58, नागौर में 39, पाली में 34, उदयपुर में 20, धौलपुर में 18, और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 15, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 13, ​राजसमंद में 12, भीलवाड़ा में 10, टोंक में 9, जालौर में 8, गंगानगर, डूंगरपुर और ​करौली में 7-7, झुंझुनूं​ और चित्तौड़गढ़ में 6-6, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू में 2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।