जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 694 मामले सामने आए। इनमें भीलवाड़ा में 148, जयपुर में 122, धौलपुर में 106, कोटा में 90, चित्तौड़गढ़ में 75, भरतपुर में 69, जोधपुर में 61 और झालावाड़ में 23 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 63324 पहुंच गया। वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई। बीकानेर और जयपुर में 3-3. बारां में 2, अजमेर और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 897 पहुंच गया। पिछले कई दिनों से जोधपुर में लगातर नए मरीज सामने आ रहे थे। इसी कारण जोधपुर अब राजस्थान में कोरोना की राजधानी बन चुका है। जोधपुर के बाद दूसरा नंबर जयपुर का और तीसरा नंबर अलवर जिले का है, जहां अब तक कोरोना के सर्वाधिक मरीज आ चुके हैं। स्वास्थ्य महकमे की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वे पूरी तरह से सफल साबित नहीं हो रहे हैं।

जोधपुर बना हुआ है अव्वल
प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10000 को पार करने वाला है। जोधपुर राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे आगे है। सोमवार को यहां 252 पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं अलवर में इनकी संख्या 198 सामने आई है. जोधपुर में अब तक 9358 केस पाये जा चुके हैं। वहीं जयपुर में इनकी संख्या 7526 हो गई है। अलवर में भी संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है। यह प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6118 हो गई है। जबकि कोटा में 3642, पाली में 3390, बीकानेर में 3271, भरतपुर में 3255 और अजमेर में अब तक 3191 मरीज पाये जा चुके हैं। प्रदेश में प्रवासी पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 9034 हो गई है।

47059 को ठीक होने के बाद किया डिस्चार्ज
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक हुई 19.30 लाख लोगों की सेम्पलिंग में से 62630 पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। इनमें से 887 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। पॉजिटिव पाये जाने और मौत का सिलसिला दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि अब तक पॉजिटिव पाये गये मरीजों में से 47654 केस नेगेटिव हो चुके हैं और इनमें से 47059 को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है, लेकिन रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है।

प्रदेश में अब तक 897 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 897 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 233 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 87, भरतपुर में 61, अजमेर में 60, कोटा में 55, बीकानेर में 61, नागौर में 36, पाली में 34, धौलपुर में 18, उदयपुर में 18 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 15, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 13, ​राजसमंद में 11, भीलवाड़ा में 10, डूंगरपुर, जालौर और ​करौली में 7-7, टोंक, झुंझुनूं​ और चित्तौड़गढ़ में 6-6, गंगानगर में 5, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू में 2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।