अजमेर जा रही ट्रेवल बस पलटने से 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। चालक को झपकी आई तो अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया। पीछे आ रहे वाहनों ने भी अचानक ब्रेक लगा दिए। घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा गया। हादसा चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे रोड पर हुआ।

पीछे से आ रहे अन्य वाहनों ने भी तुरंत ब्रेक लगाकर जान बचाई। इसके बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस बुलाई गई और यात्रियों को गंगरार ले जाया गया। कुछ यात्रियों को सीधे चित्तौड़गढ़ अस्पताल लाया गया। सूचना गंगरार थानाध्यक्ष शिवलाल मीणा, चंदेरिया थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र खटीक जाब्ता सहित मौके पर पहुंचे। गंगरार पुलिस की एक टीम चित्तौडगढ़ अस्पताल और एक टीम गंगरार अस्पताल पहुंची।

हाईवे पर हादसे के कारण आसपास वाहनों की लाइन लग गई। जाम की स्थिति को देखते हुए गंगरार व चंदेरिया पुलिस ने मिलकर यातायात को डायवर्ट कर वन-वे कर दिया। मौके पर क्रेन बुलाई गई, ताकि बस को सीधा किया जा सके, ताकि सड़क सुचारू हो सके। पुलिस ने कहा कि महिलाओं और बच्चों समेत नौ यात्रियों को चित्तौड़गढ़ अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगो को इलाज के लिए भीलवाड़ा ले गए।

16 वर्षीय विजयनगर निवासी विष्णु पुत्र रामप्रसाद भील, अनीता (40) पत्नी हेमराज पुरी, हेमराज (39) पुत्र घीसू पुरी, रवि (13) पुत्र हेमराज पुरी, भीलवाड़ा निवासी भंवर सिंह (24) पुत्र भरत सिंह राजपूत, उषा (30) पत्नी पवन खटीक, संजू (25) पत्नी किशन खटीक, कपासन निवासी राघव (25) पुत्र ओम प्रकाश सोनी का चित्तौड़गढ़ में इलाज चल रहा है।