केशवरायपाटन. जयपुर डिस्कॉम ने वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रेलवे (विद्युत) कोटा को नोटिस जारी कर गुडला रेलवे स्टेशन पर 6 वर्षों से बकाया चल रही 3 करोड़ 27 लाख 45 हजार 605 रुपए जमा कराने के निर्देश दिए हैं। इस मामले को लेकर डिस्कॉम ने केशवरायपाटन रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर 3 दिन में बकाया राशि जमा नहीं करवाने पर रेलवे स्टेशन का कनेक्शन काटने के चेतावनी दी है।

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता जीपी बैरवा ने बताया कि 20 अप्रैल 1917 को गुडला रेलवे स्टेशन खाता संख्या 90010002 पर यह राशि बकाया चल रही थी। पहले डिस्कॉम से बिजली कनेक्शन ले रखा था, लेकिन बाद में कनेक्शन कटवा कर रेलवे की लाइन से कनेक्शन ले लिया। अधिक लोड होने पर ऑडिट में यह राशि बकाया निकाली रखी थी। राशि बकाया होने के बाद कई बार  विभागीय अधिकारी से मिले, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। बैरवा ने बताया कि 3 दिन में राशि जमा नहीं करवाने पर बकाया राशि को रेलवे स्टेशन के विद्युत कनेक्शन खाते में चढ़ाकर वसूली का प्रयास किया जाएगा। वसूली नहीं होने पर रेलवे स्टेशन का विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।