जयपुर। अगर आप भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का सपना देख रहे है तो आपके लिए एक शानदार मौका है। भारतीय डाक विभाग ने राजस्थान सर्कल में पोस्टमैन सहित विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। यहां नीचे डाक विभाग के पदों की भ​र्ती से संबंधित जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया है।

इन पदों पर होगी भर्ती
भारतीय डाक विभाग ने राजस्थान पोस्टल सर्कल, जयपुर के लिए पोस्ट असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों लिए अभ्यर्थी 6 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो।

वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 22 पद
पोस्टल असिस्टेंट के लिए : 9 पद
पोस्टमैन के लिए : 8 पद
एमटीएस के लिए 5 पद

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं। .
— होमपेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
— अब राजस्थान पोस्टल सर्किल भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
— एक नोटिफिकेशन खुलेगा, जिसके अंत में एक फॉर्म है उसे डाउनलोड कर लें। .
— अब एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर इसे भर लें।