आज भारतीय जनता पार्टी की वैर विधानसभा की बैठक पारासर मैरिज होम मे आयोजित की गई बैठक के मुख्यतिथि राजेन्द्र राठौर नेता प्रतिपक्ष जी रहे वैठक मोदी जी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर चर्चा हुई

कांग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार कुशासन पर कहा कि – कांग्रेस सरकार मे भ्रष्टाचार इतना चरम् पर है कि सरकार के नाक के नीचे तिजोरियो मे पैसा मिल रहा है, सडके बनने के कुछ घण्टे बाद ही उखड रही है, बहन – बेटिया महफूज नही , सरेआम महिलाओ पर भरतपुर मे हमले हो रहे है , पुलिस प्रशासन कटपुतली बना हुआ है । हम सभी को इस कांग्रेस सरकार को जबाब देना है तो मतदान कर कमल का फूल खिलाना है।

कांग्रेस पार्टी मे अपने ही घर वालो को पदो बैठाने की परम्परा शुरू से चली आ रही है, भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमे चायवाला का बेटा प्रधानमंत्री बन सकता है, एक मजदूर का बेटा विधायक बन सकता है, इसके बाद 29 तारीख को नदबई आगमन के लिए कार्यकर्ताओ, मण्डल अध्यक्षो से कहा कि अधिक से अधिक संख्या मे कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नदबई कार्यक्रम मे पधारे। विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्रसिंह ने कहा पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर गोपाल शर्मा ही , मुरारी शर्मा जी , मण्डल अध्यक्ष शैलेश पाण्डेय , सत्येन्द्र छोकडवाडा , लोकेश अग्रवाल , जगदीश पारासर , भूदेव धाकड , गजेन्द्रसिंह , राजू कटारा वैर विधानसभा प्रभारी तथा खूबीराम मण्डल उपाध्यक्ष , मानसिंह पूर्व सरपंच , परमसुख जि0प0स0 , अशोक कोली सरपंच बाछरैन , रमेश बाबा पथैना , मोनू महावर , विष्णु योगी , शुभम चौधरी , राॅकी पथैना, निरंजन सूपा , आदि सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे

संवाददाता- आशीष वर्मा