राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के लिए बीजेपी की परिवर्तन यात्राएं कल से शुरू होंगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा त्रिनेत्र गणेश मंदिर से पहली परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर तक रथ पर सवार होकर भी यात्रा में शामिल होंगे।

यात्रा शुरू होने से पहले नड्डा त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ यात्रा शुरू होगी। दरअसल, बीजेपी सितंबर महीने में राज्य से चार परिवर्तन यात्राएं निकालने जा रही है। ये यात्राएं पूर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर (सवाईमाधोपुर), पश्चिम में रामदेवरा (जैसलमेर), उत्तर में गोगामेड़ी मंदिर (हनुमानगढ़) और दक्षिण में बेणेश्वरधाम (डूंगरपुर) से निकाली जाएंगी। चारों दिशाओं से निकलने वाली ये यात्राएं राज्य की कुल 200 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी। इस दौरान चारों यात्राएं कुल 8,982 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।

यात्रा के संयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा- यात्रा रवाना होने से पहले सवाईमाधोपुर के दशहरा मैदान में आमसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसे जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। यह यात्रा भरतपुर और जयपुर संभाग और टोंक जिले से होते हुए 18 दिनों में 1,847 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा का समापन जयपुर शहर में होगा। पहली यात्रा राज्य की 47 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी।