news of rajasthan
source: TheHindu
news of rajasthan
source: TheHindu

प्रदेश के किसानों को अपनी मेहनत की उपज को बेचने में होने वाली परेशानियों को समझते हुए राजस्थान सरकार ने एक या कदम उठाया है। अब किसानों को अधिक सहूलियत देने के लिए प्रदेश में 7 नई मंडियां खोली गई हैं। इन सभी मंडियों में किसान न केवल अपनी उपज को रख सकेंगा, बल्कि नजदीकों स्थानों पर बेचने से अच्छा दाम भी प्राप्त कर सकेगा। बजट 2018-19 में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने इन मंडियों की घोषणा की थी।

इन स्थानों पर खुली मंडियां

  • बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना तथा चौहटन में
  • भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में
  • झालावाड़ जिले के डग में
  • भरतपुर जिले के कुम्हेर में और
  • प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट एवं अरनोद में
news of rajasthan
प्रभुलाल सैनी-कृषि मंत्री, राजस्थान

जानकारी देते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जहां उत्पादन वहां विपणन के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सात नई मंडियों का गठन किया है। यह मंडियां बाड़मेर, भीलवाड़ा, झालावाड़, भरतपुर और प्रतापगढ़ जिलों में खोली गई हैं। इन मंडियों के खुलने से इन इलाकों के किसानों को अपनी उपज को नजदीकी स्थान पर बेचने की सुविधा मिलेगी। साथ ही इन स्थानों पर बड़े स्तर पर रोजगारों का सृजन भी होगा।

Read more: राजस्थान गौरव यात्रा: यह है आज का कार्यक्रम