कोटा 16 मई। कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज लगाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर द्वारा मंगलवार को कोटा सर्किट हाउस से लेकर कोटा कलेक्टीª तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर माननीय राज्यपाल राजस्थान के नाम कोटा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

भाजपा प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने अपने संबोधन में कहां कि अब याचना नहीं रण होगा संग्राम महा भीषण होगा। कांग्रेस सरकार ने बिजली के बिल में यूनिट के हिसाब से जितना बिल बनता है, उससे 6 गुना ज्यादा सर चार्ज लगाकर आमजनता के साथ लूटखसोट कर रखी है। आम जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है । कांग्रेस जैसी नकारा भ्रष्ट सरकार कोई भी नहीं है।

भाजपा प्रदेश मंत्री व कोटा जिला प्रभारी जितेंद्र गोठवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने गरीब, किसान ,नौजवान, आम जनता से झूठ बोलने, वादा खिलाफी का कार्य किया है। कांग्रेस बजट में 100 यूनिट फ्री  करने की घोषणाएं करती है लेकिन राजस्थान में 100 घरों में लाइट नहीं दे पाते । लगातार बिजली बिलों में फ्यूल सर चार्ज के नाम पर बढ़ोतरी की जा रही है। यदि फ्यूल सर चार्ज के फैसले को वापस नहीं लिया गया तो कोटा की धरती पर ऐसा संग्राम होगा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार बदलने का कार्य  कोटा की महान धरती से होगा।

भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले दो महीने का बिजली का बिल जितना आता था आज एक महीने का बिल उससे ज्यादा आता है। कांग्रेस ने 2018 कि विधानसभा चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में सत्ता में आने पर पूरे पांच वर्ष तक बिजली की दरें नही बढाने का वादा किया था। किन्तु इन पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने जनता से वादा खिलाफी करके 9 बार बिजली की दरें विभिन्न शुल्कों के माध्यम से बढाई है। यह कृत्य जनता को घोखा देने के समान है।

प्रदेश के 80 लाख से ज्यादा उपभोक्ता से मई माह के बिल  में 45 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज की वसूली हो रही है। वहीं अगले महीने जून मे  बिजली बिलों में 52 पैसे के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज वसूला जाएगा। ऐसे में अगले महीने फ्यूल सरचार्ज की राशि में 15 प्रतिशत तक ज्यादा वसूली होगी। कांग्रेस सरकार एक हाथ से बिजली बिल में अनुदान देने का वादा कर रही हैं, दूसरे हाथ से छह गुना तक फ्यूल सरचार्ज की वसूली कर रही है। आम उपभोक्ता को सरेआम बेवकूफ बना कर लूटा जा रहा है।फ्यूल सर चार्ज के नाम पर आमजनता से लूटखसौट की जा रही है।

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आमजनता बिजली सड़कों के लिए परेशान होती रहती हैं और कांग्रेस सरकार फ्यूल सरचार्ज बढ़ाकर राजस्थान की जनता के साथ बहुत बड़ा कुठाराघात किया है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आम जनता के सुख दुख में खड़ा हुआ है आम जनता के हितों के लिए यदि जेल भी भरना पड़ा तो भाजपा कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेगा। कांग्रेस सरकार जनता जनार्दन का खून चूसना बंद करें।

लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने अपने संबोधन में कहा कि जनता के अधिकारों के लिए उनके हितों के लिए हमने सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाई है। आधे गांव में बिजली तक नहीं आती तो कांग्रेस सरकार किसको मुफ्त में बिजली दे रही है । यह आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार आम जनता को गुमराह करना बंद करें, फ्यूल सर चार्ज का आदेश वापस ले।

पूर्व विधायक हीरालाल नागर, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोटा दक्षिण विवेक राजवंशी, कोटा सहप्रभारी श्याम शर्मा, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, जिला उपाध्यक्ष नेता खण्डेलवाल, लक्ष्म खींचीं, रितेश चित्तौडा सहित पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। लघु उद्योग प्रकोष्ठ  के पी सिंह द्वारा फ्यूल सरचार्ज के विरोध पत्रक भी बांटे गये।

प्रदर्शन रैली में भाजपा प्रदेश महामंत्री व रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर, भाजपा प्रदेश मंत्री व कोटा प्रभारी जितेन्द्र गोठवाल, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, कोटा सहप्रभारी श्याम शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोटा दक्षिण विवेक राजवंशी, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, मुकेश विजय, प्रदेश सहसंयाोजक मीडिया प्रकल्प अरविंद सिसादिया, जिला उपाध्यक्ष नेता खण्डेलवाल, लक्ष्मण ंिसंह खींचीं, रितेश चित्तौडा, जिला मंत्री जयदेव सुखेजा, रेखा खेलवाल, हरिहर गौतम, प्रदेश सहसंयोजक बु़ि़द्धजीवी प्रकोष्ठ डाॅ0 विपिन योगी, पूर्व युवामोर्चा प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के पी सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ राकेश जैन ,चिकित्सा प्रकोष्ठ भजन भागवानी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामलाल टटवाडिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जगन्नाथ नागर, प्रदेश आईटी कार्यकारिणी सदस्य भुवनेश महावर, सोशल मीडिया कोटा संभाग प्रभारी रजनीश ंिसंह राणा, जिला संयोजक सार्थक शर्मा, हिमांशु शर्मा, मोनिका माहेश्वरी, पार्षद गोपाल राम मण्डा, विजयलक्ष्मी प्रजापति, धीरेन्द्र चैधरी जिला कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा खण्डेलवाल, घनश्याम ओझा मण्डल प्रभारी नन्दलाल प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रमेश शर्मा, अनिल शर्मा, संजय निझाावन, धर्मेन्द्र सिंह हाडा, विजय सिंह कानावत, नरेन्द्र सोनी, मण्डल संयोजक पंकज वात्स्य, भुपेन्द्र भाया, अरविंद जौहरी, गोपाल कृष्ण सानी सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।