भरतपुर चुनाव आहट के बीच भाजपा ने करीब-करीब चुनावी बिगुल फूंक दिया कांग्रेस शासन की खामियों को आमजन के पटल पर छापने की रणनीति भाजपा बना रही है इस कड़ी में और नहीं सहेगा राजस्थान से सजेगा भाजपा का मैदान सजाती नजर आ रही है गुजरात में रिकॉर्ड जीत हासिल करने वाली भाजपा अब राजस्थान में भी गुजरात स्टाइल में चुनाव लड़ेगी जिसमें वह राजस्थान को फतह कर सकें

इनको लेकर शुक्रवार को विधानसभा संयोजक एवं प्रभारियों की कार्यशाला ईपी जयपुर में हुई कार्यशाला राजस्थान विधानसभा के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के मुख्य आतिथ्य व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में हुई विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल मौजूद रहे विधानसभा चुनाव संयोजक भरतपुर के अरविंद पाल पूर्व प्रदेश मंत्री को बनाया गया है मुख्य रूप से नहीं सहेगा राजस्थान की तैयारी व लॉन्चिंग में 16 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यक्रम करेंगे

इसके बाद संपूर्ण भरतपुर में अभियान के तहत एफ आई आर कैंपस जनसंपर्क पदयात्रा रात्रि चौपाल एवं पोस्टर आदि अभियान चलाई जाएंगे इसी के तहत 1 अगस्त को जयपुर महा आंदोलन की बड़ी सभा होगी बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल व नहीं सहेगा राजस्थान के संयोजक मनोज भारद्वाज आदि मौजूद रहे

संवाददाता- आशीष वर्मा