जयपुर। राजस्थान में 27 अप्रैल से मौसम में फिर बड़ा परिवर्तन आएगा। उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 27 और 28 अप्रैल को 20 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कहा- दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एक सिस्टम 26 अप्रैल से एक्टिव हो रहा है। इसका प्रभाव राजस्थान में 26 की रात या 27 अप्रैल से देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि उत्तर भारत में पंजाब और पाकिस्तान की सीमा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके अलावा दक्षिण भारत से मध्य भारत तक एक ट्रफ लाइन आ रही है। ये ट्रफ लाइन अगले एक दो दिन में आगे बढ़कर मध्य भारत तक खिसकेगी। इसके असर से मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में थंडरस्ट्राम गतिविधियां होंगी।

इस सिस्टम का असर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में कम देखने को मिलेगा। शेष हिस्सों में 27-28 अप्रैल को 40-50 किलोमीटर स्पीड से आंधी चल सकती है। कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके कारण मई के पहले सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी।