भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष राजेश कंजौली एवं मंत्री हरवीर उंदरा की अगुवाई में एसडीएम भरतपुर को किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया। यहां बता दे कि चिकसाना कैनाल में अचानक पानी आने से कई गांव की हजारों बीघा गेहूं की फसल में पानी भर चुका है और जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैl

भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडी सिंह नहारौली ने बताया कि भरतपुर जिले का जो वेस्टेज पानी चिकसाना बांध में जाता है, उस चिकसाना नहर में लोगों ने बीच में मेड लगा दी। जिसके कारण सैकड़ों गांव चिकसाना, उंदरा, हेतमपुर, थेइ आदि गांव की हजारों बीघा गेहूं की खड़ी फसल में पानी लबालब भर चुका है। जिसकी शिकायत एसडीएम भरतपुर को गांव के किसानों द्वारा की गई है और एसडीएम साहब ने तो दिन का आश्वासन दिया है।

आगे उन्होने कहा कि जिला प्रशासन से अनुरोध है किसानों की खड़ी रवि की गेहूं की फसल में से पानी की निकासी को तुरंत प्रभाव से आगे निकाला जाए। जिससे किसानों को राहत प्रदान हो। अगर उक्त समस्या का समाधान जिला प्रशासन 2 दिन के अंदर नहीं करेगा तो किसानों को मजबूरन शांतिपूर्वक आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगाl

इस अवसर पर राजेश कंजौली, हरवीर उंदरा, कुंवरसेन, ममता देवी, डालचंद, तुलाराम, उर्मिला, लाखन सिंह, महिंद्र आदि किसान भाई मौजूद रहे l

संवाददाता- आशीष वर्मा