भारतीय किसान संघ राजस्थान द्वारा जयपुर सचिवालय का घेराव भारतीय किसान संघ के समस्त जिलों से लाखों की संख्या में किसान हर खेत पानी योजना को लागू करवाने हेतु सचिवालय का घेराव करेंगे l भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष रमन सिंह कसौदा की अगुवाई में भरतपुर जिले की समस्त तहसीलों में हर खेत पानी आंदोलन के लिए किसानों को एकजुट करने एवं 16 मई को भरतपुर जिले से 2000 किसान भाग लेंगे l

भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारोली ने बताया कि भारतीय किसान संघ द्वारा विशाल किसान आंदोलन 16 मई को जयपुर में किसानों की मुख्य समस्या हर खेत पानी इआरसीपी परियोजना  को राष्ट्रीय दर्जा मिले बरसात के पानी को नदियों एवं  नहरों को राजस्थान के समस्त समस्त जिलों से जोड़ा जाए l किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो एवं किसानों को भावांतर स्कीम का लाभ मिलेl

प्रांतीय सदस्य मोहनसिंह सेत बताया कि भरतपुर जिले की समस्त तहसीलों में किसानों को ज्यादा से ज्यादा 16 मई को जयपुर किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए गांव गांव रानी रानी ढाणी ढाणी प्रचार किया जा रहा है एवं किसानों की स्थाई समाधान हेतु इस विशाल किसान आंदोलन में किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार तुरंत प्रभाव से दूर करें l वर्तमान समय में किसान शोषित एवं पीड़ित है किसान को अपनी उपज का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है दूसरी ओर बिजली पानी की स्थाई समस्या बनी हुई है।

पूर्वी राजस्थान मैं खासकर भरतपुर संभाग मैं सुखी नहर एवं नदियों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है भरतपुर संभाग की सभी नहरों एवं नदियों को चंबल नदी से जोड़ा जाए जिससे भरतपुर जिले के समस्त गांव में हर खेत पानी योजना लागू l 16 मई जयपुर में होने वाले विशाल किसान आंदोलन में राजस्थान जिले के समस्त 33 जिलों के भारतीय किसान संघ के लाखों की संख्या में  किसान बंधु शामिल होंगे l इसके लिए राजस्थान के समस्त जिलों में भारतीय किसान संघ द्वारा गांव गांव किसानों को एकजुट किया जा रहा हैl

संवाददाता- आशीष वर्मा