भारतीय जनता युवा मोर्चा भरतपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक ग्रीन गार्डन मैरिजहोम में जिला अध्यक्ष सौरभ ताखा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि भाजयुमो पूर्व प्रदेश मंत्री अरविंद पाल सिंह वह सतेंद्र पथेना रहे ।अतिथियों ने सर्वप्रथम मां भारती व पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर विधिवत शुरुआत की।
जिलाध्यक्ष सौरभ ताखा ने बताया की केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा जिले स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन करेगा उसके बाद विधानसभा स्तर पर फिर मंडल स्तर पर यह सम्मेलन किए जाएंगे विश्व की सर्वाधिक कार्यकर्ता वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले कार्यकर्ता व नव मतदाता जिसको लेकर पिछले दिनों मोर्चा मोर्चा ने युवा मोर्चा ने बड़ी संख्या में नव मतदाताओं को जोड़ने का काम किया था अब युवा मोर्चा नव मतदाताओं का सम्मेलन करवाने जा रहा है
उसके बाद आज देश में लगभग हर वर्ग मोदी जी की योजनाओं से लाभान्वित है जिसे लेकर लाभार्थी सम्मेलन युवा मोर्चा द्वारा करवाया जाएगा और और मोदी जी के सफलतम सुशासन के 9 वर्ष पूर्ण होने पर जो विकास की गंगा संपूर्ण भारतवर्ष में वही है उसे लेकर विकास तीर्थ बाइक यात्रा का भी आयोजन युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा यह बाइक रैली जिले स्तर से होते हुए विधानसभा व मंडल स्तर पर आयोजित होगी
अरविंद पाल ने बताया कि भरतपुर जिले में युवा मोर्चा बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है युवा मोर्चा पार्टी के हर कार्यक्रम में अग्रणी रहा है चाहे वह धरना प्रदर्शन हो या रचनात्मक कार्य हो उन्होंने बताया कि इस बार भी युवा मोर्चा बड़ी संख्या में नव मतदाता सम्मेलन करवा रहा है जिससे निश्चित ही पार्टी हित में लाभ मिलेगा वपार्टी का विस्तार होगा।सत्येंद्र पथेना ने पार्टी हिट में काम करते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए पार्टी मजबूत करने पर बल दिया। संचालन महामंत्री जिला महामंत्री मोहित चतुर्वेदी ने किया इस दौरान बिट्टू राजावत, सचिन मीणा, मानवेंद्र फौजदार,
राजेश चौधरी, शुभम  बैर, विराट पथेना,विश्वेंद्र कंसाना, जीतू जघीना, प्रेम सिंह गुंसारा, हरदीप, धीरेंद्र बरकोली, दीपक शर्मा
REPORTER- ASHISH VERMA