भरतपुर खेलो इंडिया कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी बोली मेरा सपना था कि भरतपुर में घर बनाऊं लोहागढ़ स्टेडियम में हेमा मालिनी ने टी10 विधानसभा क्रिकेट कप का किया शुभारंभ
भरतपुर खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित टी 10 विधानसभा क्रिकेट कब का शुभारंभ सोमवार को मथुरा सांसद अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया कार्यक्रम में सांसद रंजीता कोली अयोध्या बावन पीठधाम के महाराज वैदेही बल्लभ शरण सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे
इस मौके पर हेमा मालिनी ने कहा कि भरतपुर से मुझे बहुत पहले से ही लगाव रहा है मेरा सपना था कि मैं भरतपुर में अपना एक घर बनाओ लेकिन वह सपना अधूरा रह गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के हर खिलाड़ी को प्रतिभा दिखाने का मौका मिली और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीतकर आए इसी के तहत भरतपुर में खेलो इंडिया कार्यक्रम को कराया जा रहा है
सांसद रंजीता कोहली ने कहा कि खेल में हार जीत तो चलती रहती है लेकिन सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें संयोजक यश अग्रवाल ने कहा कि खेलो इंडिया में अभी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की है लेकिन आने वाले समय में अन्य खेलों को भी शामिल किया जाएगा अतिथियों ने खिलाड़ियों को क्रिकेट किट और टीशर्ट बांटी
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी रघुराज सिंह जिला क्रिकेट संघ सचिव शत्रुघ्न तिवारी विष्णु लोहिया वरिष्ठ पत्रकार संजीव चुनिया नरेंद्र सिंगल मुकेश सिंगल उमाशंकर शर्मा दौलत सिंह वरुण सुरेश फौजदार दुष्यंत कुमार आदि मौजूद रहे
reporter- ashish verma