बाड़मेर जिले के जसोल में बालोतरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर माजीवाला और इंद्रोकली गांव के बीच एक निजी बस और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि आठ गंभीर लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक निजी बस बालोतरा से सिवाना की ओर जा रही थी। इसी बीच बस सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से कई लोग घायल अवस्था में अंदर ही फंसे रह गए। आसपास के लोगों ने लोगों को बस से बाहर निकालना शुरू किया। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे बालोतरा के नाहटा अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत व बालोतरा एसडीएम विवेक व्यास नाहटा अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

जसोल थानाधिकारी डिंपल कंवर ने बताया कि हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं। सिवाना के भंवरलाल (42) पुत्र पोलाराम की मौत हो गई। आठ लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है। जिसमें घायल देवाराम पुत्र सवारम निवासी गुड़ानाल, पीराराम पुत्र मालाराम थापन, अमृतकंवर पत्नी हनुमान सिंह निवासी कुसीप, शेराराम पुत्र चुन्नीलाल निवासी मुगड़ा, प्रकाश कंवर नरपतसिंह निवासी रातड़ी, कैलाश पुत्र अंबाराम निवासी किटनोद, अभयसिंह पुत्र भीमसिंह निवासी कुसीप, सांवलाराम पुत्र राणाराम निवासी थापन शामिल हैं।