जयपुर में बैंक डकैती की घटना को अंजाम देते हुए बदमाशों ने दस लाख रुपए लूट लिए। शहर के अजमेर रोड स्थित डीसीएम चौराहे पर इंडियन ओवरसीज बैंक में दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। सुबह दस बजे बैंक खुलते ही हथियारों से लैस दो नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गए और बंदूक की नोक पर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। आरोपियों ने बंदूक के बल पर बैंक की तिजोरी खोलकर नकदी से भरा बैग लेकर पांच मिनट के भीतर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। इसके बाद बदमाश बड़े आराम से बैंक कर्मचारी की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।

डीसीएम स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल जयपुर शहर में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास पूछताछ कर सुराग जुटाने में जुटी है। फुटेज में नजर आ रहा है कि बाइक सवार दोनों बदमाशों ने मुंह ढक रखा था। एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। पुलिस फुटेज और मोटरसाइकिल के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।