दहेज के लिए एक विवाहिता को प्रताड़ित करने और जलाकर मारने का मामला सामने आया है। महिला का पाली के बांगड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया और उसका मेडिकल कराया।

पाली के पुराना बस स्टैंड चारणियों का बास निवासी तिलोक पुत्र मोहनलाल ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी बहन हीरा की शादी करीब 25 साल पहले सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार चारणिया बास निवासी सुखदेव से हुई थी।

शादी के बाद दोनों के 4 बच्चे हैं। आरोप है कि शादी के बाद उसकी बहन को उसके पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 23 अक्टूबर को एक रिश्तेदार की सूचना पर जब हम अपनी बहन के घर पहुंचे तो वह जली हुई हालत में मिली। उसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है।

विवाहिता ने अपनी बहन को बताया कि दहेज को लेकर उसका पति से झगड़ा हो गया था। उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर जान देने की कोशिश की। महिला थाना प्रभारी अनिता रानी ने बताया कि पीड़िता का बयान ले लिया गया है। मेडिकल भी कराया गया है। जांच जारी है।