भरतपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा अचानक से छात्रों के साथ अहित कर कर छात्र संघ चुनाव ना कराने की घोषणा करना बहुत ही निंदनीय है मैं खुद एक एक आम परिवार से निकलकर पिछले 6 सालों से गांव ढाणी किसान मजदूर के परिवारों से आने वाले छात्र-छात्राओं भाई-बहन के लिए उनके हर एक हक के लिए निस्वार्थ भावना से सेवा की है
चुनाव एक नेतृत्व करने की और हक अधिकार की आवाज को बुलंद करने के लिए लड़ा जाता है गहलोत सरकार चुनाव ना करा कर छात्र विरोधी सरकार का भी टैग लगवाना चाहती है गहलोत सरकार को यह डर सता रहा है कि कहीं छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव से हमारी सरकार बैकफुट पर नहीं आ जाए पर आदरणीय महोदय अगर आप चुनाव नहीं कराते हैं तो भी आप बैकफुट पर आने के लिए तैयार रहे सरकार को छात्र हित में ध्यान देकर जल्द से जल्द अपने फरमान को वापस ले और छात्र संघ चुनाव कराएं नहीं तो समस्त छात्र शक्ति बहुत बड़े रोस में है राजस्थान प्रदेश में सभी जगह सभी कॉलेज केंपसो मैं विश्व विद्यालय कैंपसो मैं गहलोत सरकार का विरोध करेगी
राहुल उवार ने कहा कि आज विश्वविद्यालय कैंपस में जाकर सभी छात्र छात्राएं भाई बहनों से कांग्रेस सरकार को वोट ना डालने का संकल्प लिया है

संवाददाता- आशीष वर्मा