news of rajasthan

जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में कार्यरत राजकीय कार्यालयों एवं विभागों को मानसून के दौरान पौधे लगाने होंगे। इसके लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा वन विभाग के माध्यम से 18 लाख पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। वन विभाग द्वारा 6 माह आयु के 7.5 लाख तथा 12 माह आयु के 10.5 लाख पौधे तैयार किए जाएंगे। इन 18 लाख पौधो को विभागों एवं कार्यालयों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यालयध्यक्षों द्वारा वन विभाग की पौधशालाओं से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 6 माह आयु की 9 रूपये तथा 12 माह आयु की 15 रूपये प्रति पौधे की दर से क्रय किया जाएगा। इन्हें अपने साधन से परिवहन कर जुलाई माह में अपने कार्य क्षेत्र में रोपित करना होगा। पौधो के रोपण तथा सार-संभाल के सम्बन्ध में जिला प्रशासन को नियमित रिपोर्ट भी देनी होगी।

उन्होंने बताया कि नगर निगम अजमेर में एक लाख 96 हजार, नगर परिषद ब्यावर में 55 हजार, नगर परिषद किशनगढ़ में 56 हजार, नगर पालिका केकड़ी में 15 हजार, नगर पालिका पुष्कर में 8 हजार, नगर पालिका सरवाड़ में 7 हजार, नगर पालिका बिजयनगर में 12 हजार तथा नगर पालिका नसीराबाद में एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 2 लाख 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में 45 हजार 400, अरांई में 20 हजार 800, भिनाय में 24 हजार 100, जवाजा में 37 हजार 200, केकड़ी में 17 हजार 100, किशनगढ़ में 34 हजार 900, मसूदा में 36 हजार 600, पीसांगन मेंं 24 हजार 400, सरवाड़ मेें 18 हजार 300, सावर में 15 हजार 100 तथा श्री नगर में 26 हजार 100 पौधे ओरण, चारागाह तथा गोचर में लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कार्यालय उप वन संरक्षक द्वारा 2 लाख 30 हजार, शिक्षा विभाग माध्यमिक एवं प्रारम्भिक द्वारा एक-एक लाख, सीआरपीएफ ग्रुप 1 एवं 2, खनिज विभाग, मिलिट्री स्टेशन नसीराबाद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग द्वारा 20-20 हजार, रीको द्वारा 15 हजार, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 30 हजार, महिला एवं बाल विकास विभाग, केन्द्रीय विश्वविद्यालय बांदर सिंदरी, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, रेल्वे, मण्ड़ल रेल प्रबन्धक, डीएफसीसीआईएल, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, कृषि विज्ञान केन्द्र तबीजी, प्रदुषण नियन्त्रण मण्डल, एनएचएआई, छावनी परिषद नसीराबाद, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 10-10 हजार, सीपीडब्ल्यूडी, आयुर्वेदिक विभाग, पशुपालन विभाग, केन्द्रीय कारागृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5-5 हजार, आबकारी विभाग द्वारा 4 हजार, मिलिट्री स्कूल, स्काउट तथा खेल विभाग द्वारा 2-2 हजार और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अल्पसंख्यक विभाग द्वारा एक-एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Ashok singh bhati Ajmer