कोटा। फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब जीतने के बाद बुधवार को नंदिनी गुप्ता अपने पैतृक गांव कोटा जिले के सांगोद तहसील के भाण्डाहेड़ा पहुंची। यहां लोगों ने जमकर आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया। नंदिनी को ट्रैक्टर चलाना काफी पसंद है।

इस दौरान नंदिनी की अगवानी के लिए पूर्व विधायक हीरालाल नागर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और उसे ट्रैक्टर में बिठाकर गांव तक लेकर गए। इसके बाद कुछ देर नंदिनी ने ट्रैक्टर भी चलाया। गांव में हर कोई व्यक्ति नंदिनी से मिलने को आतुर दिखा। इस दौरान उनके पिता सुमित गुप्ता व मां रेखा का भी स्वागत ग्रामीणों ने किया।

इस दौरान वह ग्रामीणों का हाथ जोड़कर अभिवादन करती रही। नंदनी ने कहा कि मेरा गांव सबसे सुंदर है और आज भी बचपन की यादों में मेरा गांव बसा है। स्कूल के विद्यार्थियों से भी संवाद किया और बोले की हमेशा हौंसलें बुलंद रखना चाहिए। गिरकर ही खड़े होना सीखते हैं। इसलिए असफलता पर निराश नहीं हो। खूब मेहनत करें और विश्वास रखें। जिससेस आप सफल होंगे।