जोधपुर के मथानिया स्थित एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को एसीबी ने ट्रैप किया है। दोनों ने बीएड इंटर्न छात्र को सर्टिफिकेट देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। एसीबी ने 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

एसीबी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुधार ढाणा मथानिया के शिक्षक सांवरमल व प्रधानाध्यापक मनोहर सिंह को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी को शिकायत मिली थी कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मथानिया का प्रधानाध्यापक मनोहर सिंह बीएड इंटरशिप सर्टिफिकेट देने की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

इस पर पुलिस उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। सूचना का सत्यापन करने के बाद पुलिस निरीक्षक सुनीता कुमारी की टीम ने जाल बिछाया। कार्रवाई में शिक्षक सांवरमल पुत्र फलचंद निवासी दातारामगढ़, सीकर व प्रधानाचार्य मनोहर सिंह निवासी बालसमंद को परिवादी से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।